चम्बा में अब एक बार फिर युवाओ को खल रही खेल मैदान की कमी 

--Advertisement--

चम्बा में अब एक बार फिर युवाओ को खल रही खेल मैदान की कमी।

चम्बा – भूषण गुरूंग 

चम्बा में अब एक बार फिर युवाओ को खेल के मैदान की कमी खल रही है। दरअसल चम्बा मुख्यालय में वैसे तो ऐतिहासिक चौगान व पुलिस ग्राउंड मौजूद है लेकिन चौगान मैदान को दिसंबर से लेकर 15 अप्रैल तक सार्वजनिक तौर पर बंद कर दिया जाता है बाद में यहां अधिकतर युवाओं को बहुत कम खेलने के लिए दिया जाता है।

वही पुलिस ग्राउंड बारगा में भी पुलिस द्वारा परेड़ व अन्य गतिविधियों की वजह से बहुत कम समय के लिए युवाओं को यहां खेलने का मौका मिलता है। हालांकि यहां पर स्पोर्ट्स परिसर का काम तो लगा हुआ है लेकिन वह इतनी धीमी गति से चला हुआ है लगता नहीं है कि यह बहुत जल्द बनकर तैयार होगा।

वही आजकल पुलिस की भर्ती के लिए युवाओं को अभ्यास करना पड़ रहा है और मैदान उपलब्ध न होने की वजह से उन्हें काफी दिक्कत हो रही है।

अभी कुछ दिन पहले व पुलिस ग्राउंड में ही अभ्यास करते थे जहां पर दूसरे युवा खिलाड़ी हर प्रकार के खेलों का अभ्यास भी करते थे इसीलिए वहां काफी भीड़ रहती थी और अब पुलिस द्वारा मैदान को बंद कर दिया गया है और मजबूरन इन युवतियों को अभ्यास के लिए चौगान नंबर दो पार्क में ही जाना पड़ रहा है।

वहां पर भी लोग दोपहर के समय धूप सेकने के लिए बैठते हैं जिससे उन्हें भी काफी दिक्कत हो रही है। कुल मिलाकर खिलाड़ियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

युवतियों के बोल 

चौगान नंबर दो पार्क में अभ्यास कर रही युवतियों ने बताया कि उन्होंने पुलिस में भर्ती के लिए अभ्यास करना है और मजबूरन उन्हें यहां पार्क में अभ्यास करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा क्योंकि यहां पर काफी भीड़ है और उनकी वजह से लोग भी परेशान हो रहे हैं लेकिन मजबूर उन्होंने यहां अभ्यास करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि पुलिस मैदान को बंद कर दिया गया है चौगान मैदान पहले ही बंद है वह हेलीपैड पर अभ्यास करने के लिए गए थे लेकिन उन्हें वहां से भी भगा दिया गया। अब यह पार्क छोटा सा पार्क बचा है लेकिन यहां पर लोगों को यहां जो बैठे हैं उन्हें दिक्कत हो रही है।

उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि एक ऐसा मैदान होना चाहिए जो पूरा साल बच्चों के लिए खुला रहना चाहिए ताकि वह अपना इस तरह का अभ्यास व अन्य खेलकूद गतिविधियों में भाग ले सके।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

मुख्यमंत्री ने सुजानपुर में किए 43.64 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास

हिमखबर डेस्क  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज हमीरपुर...

डोल के भनसुआ में लगा बोरबेल, स्थानीय लोगों ने कहा थैंक्स

डोल के भनसुआ में लगा बोरबेल, स्थानीय लोगों ने...

लेदा में आवारा कुतो का आतंक, दर्जनों भेड बकरियों को मार कर बना चुके अपना निवाला

लेदा में आवारा कुतो का आतंक, दर्जनों भेड बकरियों...

बीएड में प्रवेश के लिए HPU के सीडीओई ने जारी किया काऊंसलिंग शैड्यूल

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के सैंटर...