सोलन – रजनीश ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में दवाइयों के बाद अब पैराशूट का कपड़ा भी तैयार किया जाएगा। यहां हिमाचल का पहला टेक्निकल टेक्सटाइल प्लांट स्थापित किया जा रहा है। इसके लिए बद्दी की नामी धागा मिल वर्धमान कंपनी ने अपना विस्तार किया है।
सितंबर में शुरू होने वाले इस प्लांट में 800 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। प्लांट में ट्रैक सूट और जैकेट का कपड़ा भी तैयार होगा। अभी तक देश में ऐसा प्लांट गुजरात में ही है। इस प्लांट में सौ फीसदी पाॅलिएस्टर और नाइलोन कपड़ा तैयार होगा। शुरू में उत्पादन सीमा 15 लाख मीटर प्रति माह रखी गई है।
अभी तक बद्दी में काॅटन के साथ प्लास्टिक व नाइलोन के मिक्स कपड़े और धागा तैयार किया जाता था। यहां तैयार होने वाला कपड़ा एडिडास, प्यूमा, नाईकी, डेकापलोन आदि वस्त्र तैयार करने वाली नामी कंपनियों को सप्लाई किया जाएगा। कंपनी की योजना है कि जैसे ही उत्पादन शुरू हो जाता है तो जल्द इसका उत्पादन दोगुना कर दिया जाएगा।
मुकेश सक्सेना, मुख्य महाप्रबंधक, वर्धमान कंपनी के बोल
वर्धमान अपनी कंपनी का विस्तार करके एक नया प्लांट टेक्निकल टेक्सटाइल डिवीजन के नाम से बद्दी में लगा रही है। इसमें पैराशूट समेत जैकेट, ट्रैक सूट व पैराशूट का कपड़ा तैयार किया जाएगा। यह हिमाचल का पहला प्लांट है।