हिमाचल प्रदेशः बिखरे बाल…चेहरे की रंगत बिगाड़ी, ID मांगी तो प्रवासी ने लोकल शख्स को पीटा, फिर लोगों ने बांधकर जमकर की धुनाई

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गुरुंग

चेहरे से खून निकल रहा है और बाल बिखरे हुए हैं। युवक को रस्सी से भी बांधा गया और आसपास लोग खड़े हैं। युवक की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसकी जमकर धुनाई की गई है। मामला हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले का है।

यहां पर एक प्रवासी को स्थानीय व्यक्ति से मारपीट करना महंगा पड़ गया। स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर जमकर धोया।इस घटना में घायल स्थानीय शख्स और प्रवासी, दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

उधर, पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी प्रवासी को अरेस्ट कर लिया गया है। उधर, प्रवासी के हमले में घायल शख्स की पहचान द्रड्डा के पास पड़ने वाले गांव प्रंघूड़ा के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, सूबे के चंबा जिले के कांदू का यह मामला है। आरोप है कि यूपी के लखीमपुरखीरी का रहने वाला युवक गुरबचन सिंह चंबा से बनीखेत की तरफ जा रहा था। इस दौरान रास्ते में उसने एक स्थानीय व्यक्ति पर हमला कर दिया और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की।

इस दौरान स्थानीय लोगों ने प्रवासी युवक को पकड़ लिया और उसे जमकर पीटा। उसे रस्सी से बांध दिया और फिर डंडे भी बरसाए। इस दौरान महिलाओं ने भी गुरबचन सिंह पर हाथ साफ किए हालांकि, बाद में स्थानीय लोगों ने हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

घायल व्यक्ति को पहले चंबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, फिर टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हमलावर की पहचान गुरबचन सिंह, पुत्र जरनैल सिंह, निवासी खैरीगढ़, जिला लखीमपुरखीरी, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। आरोपी ने खुद को अमनरनाथ यात्री बताया है हालांकि, चंबा पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

क्यों हुई घटना

हुआ यूं कि जब गुरबचन सिंह कांदू के पास से गुजर रहा था तो कुछ लोगों ने उससे, उसका नाम और पता पूछ लिया। इस पर वह घबरा गया और डंडे से एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। बाद में वह मौके से भाग गया था लेकिन लोगों ने गुरबचन सिंह को मुचियाणका गांव के पास धर लिया। उधर, हमले में घायल व्यक्ति को चंबा मेडिकल कॉलेज से टांडा रेफर कर दिया गया।

एसपी चंबा अभिषेक यादव के बोल

एसपी चंबा अभिषेक यादव ने इस खबर की पुष्टि की है। घटना की कुछ वीडियो भी सामने आई हैं। जिसमें युवक को रस्सियों से बांधे हुए दिखाया जा रहा है और महिलाओं भी डंडे लिए हुए हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल: झाड़ियों से निकलकर अचानक खेतों में काम कर रहे लोगों पर टूट पड़ा तेंदुआ, छह घायल

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली उपमंडल...

ज्वाली में ठेंगे पर ट्रैफिक रूल्ज, बाइक रैली में सरेआम उड़ी नियमों की धज्जियां

ज्वाली - शिवू ठाकुर ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को...