मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे संघर्ष समिति के सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया, जानें पूरा मामला

--Advertisement--

नगरोटा सुरियाँ – निशा ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नगरोटा सूरियां को नगर पंचायत बनाने और ब्लॉक को स्थानांतरित करने के विरोध में बनी नगर पंचायत हटाओ, विकास खंड बचाओ संघर्ष समिति को नगरोटा सूरियां की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से नहीं मिलने दिया गया।

पुलिस ने वन्यप्राणी विभाग के केंद्र से एक किलोमीटर पीछे ही संघर्ष समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों को हिरासत में ले लिया। इससे भड़के सदस्यों ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलने के लिए रोकना लोकतंत्र की हत्या है और अब कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार को नगरोटा सूरियां क्षेत्र में घुसने तक नहीं दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री शनिवार को नगरोटा सूरियां के बासा में वन्यप्राणी विभाग के इंटरप्रिटेशन भवन का उद्घाटन करने आए थे। 25 सदस्यीय संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि नगर पंचायत हटाओ विकास खंड बचाओ संघर्ष समिति नगरोटा सूरियां मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का जवाली विस क्षेत्र में पधारने पर हार्दिक स्वागत करती है।

संघर्ष समिति के सदस्य जब बैनर के साथ शांतिपूर्ण मार्च करती हुए उद्घाटन स्थल की ओर जा रहे थे तो डीएसपी ज्वाली वीरी सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने अपनी बस में बैठाकर इन्हें हिरासत में ले लिया। इससे संघर्ष समिति सदस्य भड़क उठे और संघर्ष समिति जिंदाबाद, चंद्र कुमार मुरादाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।

डीएसपी ज्वाली वीरी सिंह के बोल

इस बारे जब डीएसपी ज्वाली वीरी सिंह से पूछा तो उन्होंने बताया कि संघर्ष समिति को मुख्यमंत्री से मिलने का कोई भी समय नहीं दिया गया है। इसलिए इनको डिटेन किया गया है।

संघर्ष समिति संयोजक संजय महाजन के बोल

उधर, संघर्ष समिति संयोजक संजय महाजन ने कहा कि संघर्ष समिति के सदस्य शांतिपूर्ण ढंग से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने रास्ते में ही हिरासत में ले लिया और मुख्यमंत्री से नहीं मिलने दिया गया जोकि लोकतंत्र की हत्या है। यह सब कृषि मंत्री चंद्र कुमार के आदेशों से हो रहा है और अब चंद्र कुमार को नगरोटा सूरियां क्षेत्र की किसी भी पंचायत में घुसने नहीं दिया जाएगा।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर संघर्ष समिति के साथ कथोलीपंचायत प्रधान जीएस बेदी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...