मंडी – अजय सूर्या
हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी बसों में लगेज पॉलिसी को लेकर लगातार विवाद हो रहा है। सरकारी बसों में अब यात्रियों को सामान का भी किराया देना पड़ रहा है। ताजा मामला मंडी का है। यहां पर मंडी से औट तक के लिए एक यात्री से खाना बनाने में इस्तेमाल हो रहे प्रैशर कुकर का भी किराया लिया गया है। मंडी से औट तक के लिए सवारी से 23 रुपये किराया वसूला गया है। मंडी से औट की दूरी 42 किमी है। यहां पर एक सीट का किराया 92 रुपये है।
मंडी डिपो के सूत्रों से बातचीत में पता चला है कि पांच किलो से कम वजन वाले सामान का एक चौथाई किराया वसूला गया है। सूत्र ने बताया कि 1 से 6 किलो ग्राम वजन वाले सामान का एक चौथाई टिकट लेने के आदेश हैं, जबकि 6 से 40 किलो तक आधा किराया और फिर 80 किलो तक के वजन का पूरा टिकट लगता है।
सूत्र ने बताया कि कंडक्टरों पर काफी ज्यादा प्रेशर है। जगह जगह टिकट की चैकिंग होती है और यदि वह सामान का टिकट नहीं काटते हैं तो फिर फ्लाइंग की टीमें भरी बस में कंडक्टरों को जलील करने के साथ साथ फाइन भी लगाती हैं।ऐसे में कंडक्टर सरकार से खासे नाराज हैं और आने वाले दिनों में रोष जताएंगे।
जयराम ठाकुर ने उठाया सवाल