धर्मपुर में भी पहले ही हो चुका है विरोध
सरकाघाट/मंडी – अजय सूर्या
संधोल और धर्मपुर में नगर पंचायत के प्रस्ताव को कैबिनेट की मुहर लगने के बाद सियासी उबाल शुरू हो गया है। धर्मपुर क्षेत्र की पंचायतों ने शुरू से ही इस निर्णय का विरोध जताया था वहीं अब संधोल क्षेत्र के लोग भी नगर पंचायत बनाने से नाखुश नजर आ रहे है।
धर्मपुर में विरोध होने के बाद अब संधोल क्षेत्र के कई महिला मंडल नगर पंचायत बनाने के विरोध में उतरे हैं। इनमें महिला मंडल जोल, महिला मंडल मनसा माता, अंबेडकर महिला मंडल दतवाड, महिला मंडल बजीर चौक, बाबा रविदास महिला मंडल दतवाड, महिला मंडल सकलानी बस्ती दतवाड, व संधोल पंचायत के अंतर्गत आने वाले बाशिंदों ने जिला परिषद सदस्या के माध्यम से जिलाधीश मंडी को नगर पंचायत के गठन संबंधित आपत्ति भेजी है।
बता दें कि हाल ही में प्रदेश सरकार ने धर्मपुर और संधोल में नगर पंचायतों के गठन को मंजूरी दी थी जिससे धर्मपुर में विरोध और इलाका संधोल की दोनों पंचायतों के जन प्रतिनिधियों ने सरकार के इस फैसले पर खुशी जाहिर की थी। परंतु अब संधोल क्षेत्र में नगर पंचायतों के गठन का विरोध शुरू हो गया है ।