हवाई अड्डे के विस्तार को लेकर अवार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू, शाहपुर उपमंडल से होगी शुरुआत
हिमखबर डेस्क
कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए अवार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। निर्धारित समय पूरा होने के साथ ही प्रशासन ने मुहाल वाइज संबंधित क्षेत्र में रहने वाले लोगों की संपत्ति, भूमि सहित पूरी डिटेल तैयार कर ली है।
ऐसे में अब कुछ ही दिनों में एयरपोर्ट के साथ सटे लोगों को मुआवजा राशि मिलने शुरू हो जाएगी। पहले फेज में गगल बाजार से पीछे यानी एयरपोर्ट के निकट के शाहपुर क्षेत्र में आने वाले मुहाल के लोगों के अवार्ड बनाकर उनके खाते में धनराशि डाली जाएगी।
प्रशासन ने सारी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया है। 18 अक्तूबर से अगले एक माह तक का समय लोगों को अपना पक्ष रखने के लिए दिया था अब निधारित समय पूरा होने के बाद अवार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
एयरपोर्ट के विस्तार के लिए नोटिफिकेशन 21 की अधिसूचना के बाद लोगों से आपत्तियां ली जा रही हैं। इसके लिए प्रभावितों को एक महीने का समय दिया था।
भूमि का अधिग्रहण
एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए कांगड़ा और शाहपुर उपमंडल के 3566 भू-मालिक प्रभावित हो रहे हैं। अधिग्रहित होने वाली कुल भूमि में उपमंडल कांगड़ा के 2164, जबकि शाहपुर के 3191 कनाल भूमि का अधिग्रहण होना है। जिला प्रशासन ने 14 गांवों के इन भू-मालिकों को अपना पक्ष रखने के लिए एक माह का समय दिया था जो अब पूरा हो गया है।
3110 मीटर लंबी पट्टी
मौजूदा समय में गगल एयरपोर्ट की हवाई पट्टी 1,370 मीटर लंबी और 30 मीटर चौड़ी है। 2015 में हुए सर्वे के अनुसार हवाई पट्टी 1700 मीटर होनी थी। इसके बाद सरकार ने दोबारा सर्वे करवाकर हवाई पट्टी को 2,050 मीटर करने की योजना बनाई।
इसके बाद 2,400 मीटर और अब रन-वे को 3110 मीटर करने का प्रस्ताव है, जिसके लिए भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी हो चुकी है।
सरकार की प्राथमिकता
कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को धरातल पर उतारा जाएगा। भू-मालिकों को पक्ष रखने के लिए एक माह का समय दिया था, जिस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद अवार्ड बनाने की अगली प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है। इसके बाद संबंधित लोगों के खातों में धनराशि डालने शुरू कर दी जाएगी।