चम्बा – भूषण गुरुंग
बीते 27 सितंबर से लापता ओसल पंचायत के निवासी अजय वर्मा का शव वीरवार को तलेरू में चमेरा झील से बरामद हुआ है। अजय के शव को पुलिस ने लोगों के सहयोग से चमेरा झील से निकाला। जिसके बाद सिविल अस्पताल डलहौजी में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया है।
अजय वर्मा की मौत से उसके परिवार व गांव में शोक का माहौल है। अजय अपने पीछे माता पिता, पत्नी, एक बेटा व एक बेटी वाला भरा पूरा परिवार छोड़ गया है। अजय की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जबकि अजय के परिवार के भरन पोषण की जिम्मेदारी उसके बुजुर्ग पिता के कन्धों पर आ गई है।
गौरतलब है की 27 सितंबर को अजय के लापता होने के बाद स्वजन उसके सही सलामत होने की दुआएं मांग रहे थे। 28 सितंबर से अजय की तलाश तलेरू में की जा रही थी मगर उसका कोई पता नहीं चल पाया था। मगर वीरवार को लोगों ने झील में एक शव तैरता हुआ देखा जिसे बाहर निकलने पर शव की शिनाख्त अजय वर्मा के तौर पर हुई।
अजय की मौत की खबर मिलने पर उसके परिवार में चीखो पुकार मच गई। वहीं गांव के लोग भी अजय के घर पर जुटना शुरू हो गए थे। अजय की मौत पर पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी, विधायक डीएस ठाकुर ने शोक जताया है।