देहरा – शिव गुलेरिया
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा की एसडीएम शिल्पी बेक्टा की एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद बवाल मच गया है। एसडीएम ने सीधे तौर एक पत्रकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही पुलिस को भी शिकायत दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा ने अपनी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा “ब्लैकमेल करने वाले और प्रेस एवं पत्रकार होने का ग़लत फ़ायदा उठाने वालों पर कार्यवाही होनी चाहिए.” उसके बाद से ही इस पोस्ट पर कई लोगों के कमेंट आ रहे हैं।
एसडीएम ने देहरा पुलिस स्टेशन में एक शिकायत भी दर्ज करवाई है। इसमें उन्होंने एक अज्ञात नंबर से उन्हें धमकाने का आरोप लगाया है। फोन करने वाला शख्स खुद को पत्रकार बताया और बदतमीजी की और देख लेने की धमकी भी दी।
एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा के बोल
एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा ने कहा कि उन्हें एक फोन आया था, जोकि खुद को पत्रकार बता रहा था। उसने बदतमीजी से बात की और कहा कि आपको पता नहीं कि मैं क्या कर सकता हूं। एसडीएम ने कहा कि मुझे जान का खतरा है, इसलिए एक शिकायत डीएसपी देहरा को देने जा रही हूं और एडवोकेट से बात कर रही हूं, ताकी कानूनी कार्रवाई भी की जा सके। पत्रकार के सम्बंधित एडिटर से भी शिकायत करने जा रही हूं।
डीएसपी देहरा अनिल ठाकुर के बोल
डीएसपी देहरा अनिल ठाकुर ने मामले कि पुष्टि करते हुए बताया कि एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा ने एक लिखित शिकायत दी है और मामले छानबीन की जा रही है। बता दें कि एसडीएम शिल्पी बेक्टा मूल रूप से शिमला की रहने वाली हैं और इससे पहले वह कांगड़ा में एसडीएम के पद पर तैनात थी।