पोस्टमार्टम रिपोर्ट पढऩे वाले डाक्टर का दावा, प्राइवेट पार्ट से मिला 151 ग्राम लिक्विड
हिमखबर डेस्क
कोलकाता की लेडी डाक्टर के रेप-मर्डर केस में अब एक नया मोड़ आ गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट पढऩे वाले डाक्टर का दावा है कि ट्रेनी डाक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म (गैंगरेप) किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पीडि़ता के प्राइवेट पाट्र्स से 151 ग्राम लिक्विड बरामद हुआ है। इसके बाद से कोलकाता रेप केस को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
अब इस मामले की जांच पर नए सिरे से शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। ऑल इंडिया गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अतिरिक्त महासचिव डा. सुवर्णा गोस्वामी ने दावा किया है कि उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पढ़ी है। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि पीडि़ता के निजी अंग से 151 ग्राम तरल पदार्थ मिला है।
डा. गोस्वामी का कहना है कि इतनी बड़ी मात्रा एक व्यक्ति से नहीं हो सकती। इस नए दावे ने मामले में कई सवाल खड़े कर दिए हैं और जांच की दिशा को प्रभावित कर सकता है। उधर, 31 वर्षीय मृतका के परिजनों ने भी रेप नहीं, बल्कि गैंगरेप होने की भी आशंका जताई है। उन्होंने उच्च न्यायालय में यह बात कही।
परिजनों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि डाक्टर के शरीर में बड़ी मात्रा में वीर्य पाया गया। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि उसके साथ गैंगरेप किया गया और दरिंदगी करने वालों में कई लोग शामिल थे। उन्होंने अपनी अर्जी में कहा कि उनकी बेटी को गला दबाकर मारने की पुष्टि हुई है।
इसके अलावा साफ सबूत मिले हैं कि उसका यौन उत्पीडऩ भी हुआ था। अर्जी में परिजनों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट जो बता रही है, उससे तो चिंता और बढ़ गई है। उनकी बेटी के शरीर में जख्मों के निशान हैं। इससे पता चलता है कि वह बेहद क्रूर और हिंसक हमले का शिकार हुई थी।
पीडि़ता के सिर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। दोनों कानों पर चोट है। इससे पता चलता है कि उसने बहुत संघर्ष किया था। पैरेंट्स ने हाई कोर्ट में कहा कि अब तक इस मामले में किसी अन्य अपराधी को पकडऩे की कोशिश नहीं हुई है।