दुखद समाचार : कैरियर अकादमी के निदेशक ललित राठी का अल्पआयु में आकस्मिक निधन

--Advertisement--

सैंकड़ों का संवारा भविष्य, स्कूल में की गई छुट्टी घोषित, गंभीर दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

नाहन, 11 जून – नरेश कुमार राधे

हिमाचल प्रदेश के नामी शैक्षिक संस्थान कैरियर अकादमी के निदेशक ललित राठी का युवा अवस्था में निधन होने का बेहद ही दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम ललित राठी (40) को अचानक ही छाती में दर्द हुआ, इसके बाद तुरंत ही उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया। रात करीब 11:30 बजे ललित राठी ने अल्पायु में संसार को त्याग दिया। युवा गणित शिक्षक का निधन गंभीर दिल का दौरा पड़ने से हुआ है।

ललित के निधन से सिरमौर ने एक बेहतरीन गणित विषय का शिक्षक भी खो दिया है। जेईई की परीक्षा की तैयारी में ललित को एक महारत हासिल हो चुकी थी।  करीब 40 वर्षीय राठी ने सैकड़ों छात्रों का भविष्य संवारने में एक अहम भूमिका निभाई।

पारिवारिक जानकारी के मुताबिक वो पूरी तरह से स्वस्थ थे। राठी को ट्रैकिंग व साइकिलिंग का भी शौक था, इससे पहले वह कभी बीमार तक नहीं हुए। शिक्षा जगत में ललित राठी के निधन से शोक की लहर पैदा हो गई है।

बता दे कि करियर अकादमी की शुरुआत दिवंगत ललित राठी के पिता एसएसराठी ने की थी। इसके बाद भाइयों की जोड़ी मनोज व ललित ने अकादमी को समूचे प्रदेश में एक अलग पहचान दिलवा दी। कैरियर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला को अकादमी के साथ जोड़ा ताकि छात्रों को एक ही जगह तमाम सुविधाएं उपलब्ध हो सके।

दिवंगत राठी के दिशा निर्देश में सैकड़ों छात्रों ने आईआईटी जैसे संस्थानों में दाखिला लेने में सफलता अर्जित की थी। मंगलवार सुबह जैसे ही ललित राठी के निधन का समाचार फैला तो हर कोई इस बात पर अचंभित रह गया कि ऐसे कैसे हो सकता है।

एक अन्य जानकारी के मुताबिक उनका एक भाई पुनीत राठी अमेरिका से भी आया हुआ था, तीनों ही भाई एक साथ, मगर इसी दौरान यह दुखद घटना हो गई। जानकारी के मुताबिक स्वर्गीय ललित राठी का अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर 3:00 बजे मोक्ष धाम पर किया जाएगा।

उधर, कैरियर अकादमी में मंगलवार को छुट्टी का भी ऐलान किया गया। अकादमी के प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी ने बताया कि दोपहर बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क से सदन तक लड़ाई — डॉ. जनक राज

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क...

हिमाचल: झाड़ियों से निकलकर अचानक खेतों में काम कर रहे लोगों पर टूट पड़ा तेंदुआ, छह घायल

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली उपमंडल...

ज्वाली में ठेंगे पर ट्रैफिक रूल्ज, बाइक रैली में सरेआम उड़ी नियमों की धज्जियां

ज्वाली - शिवू ठाकुर ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को...