डलहौजी और खज्जियार सैलानियों से गुलजार

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गुरुंग

जैसे जैसे गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू किया है वैसे वैसे दूसरे राज्यों से सेलानियो का जमावड़ा पर्यटक स्थल डलहौजी, और खजियार में देखने को मिल रहा है। भारी संख्या में अपने परिवार के साथ पहुंचे यह सभी सैलानी इन कुदरती वादियों का खुलकर आनंद उठाते हुए देखे जा सकते है।

कई सैलानी तो सड़क के बीचों बीच अपनी गाड़ी में लगे साउंड सिस्टम को लगाकर थिरकते हुए दिखाई दे रहे थे। सर्दी का मोसम समाप्त होते ही यह नए वर्ष की पहली गर्मी देखने को मिली है। हालंकि अभी भी पहाड़ों में सुबह शाम सर्दी के झोंके आने से लोग सिहर उठते है।

ऐसे खुशनुमा मोसम को देखने आजकल दूसरे राज्य के लोग भारी संख्या में सुप्रसिद्ध पर्यटक स्थल डलहौजी और खजियार का रुख कर रहे है। ऐसे सुहावने मोसम का भरपूर आनंद उठा रहे यह सैलानी पड़ोसी राज्य पंजाब से आए है। खूबसूरत वादियों और ठंडी हवाओं के यह लोग जमकर मजा ले रहे है।

कुछ सैलानी जोकि इन खूबसूरत पर्यटक स्थल खजियार और डलहौजी में पहली बार ही आए थे उन सेलानियो का कहना है कि उन्होंने इससे पहले इसी खूबसूरत जगह कहीं नहीं देखी है और अब वह बार बार इस जगह को देखने आते ही रहेंगे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 70 पदों के लिए साक्षात्कार 27 को

हिमखबर डेस्क  एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड...

धर्मशाला में 30 अक्तूबर से लेकर 02 नवंबर के बीच किया जाएगा फिल्म महोत्सव का आयोजन: शिल्पी बेक्टा

हिमखबर डेस्क  एडीएम शिल्पी बेक्टा ने आज धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म...