कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार की फाइनल स्टेज शुरू, डीसी की अध्यक्षता में बनाई आर एंड आर कमेटी

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

कांगड़ा जिला के गगल एयरपोर्ट के विस्तार के लिए फाइनल स्टेज शुरू हो गई है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने से पहले टूरिज्म के प्रधान सचिव देवेश कुमार ने पुनर्वास एवं पुनस्र्थापना योजना को लागू करने के लिए आर एंड आर कमेटी का गठन किया है।

इस कमेटी के एडमिनिस्ट्रेटर एडीएम कांगड़ा हैं, जबकि कमेटी का अध्यक्ष डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल को बनाया गया है। इस कमेटी में एक सांसद, दो विधायकों और आठ पंचायत प्रधानों समेत कई अन्य सदस्यों को लिया गया है। कमेटी में कांगड़ा के विधायक पवन काजल और शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया सदस्य होंगे।

ग्राम पंचायत गग्गल, कुठमां, रछियालु, सनौरा, झिकली इच्छी, नंदेहड़, सहौड़ा, ढुगियारी के पंचायत प्रधान भी बतौर सदस्य शामिल किए गए हैं। कमेटी में समकर महिला मंडल से महेश कुमारी, रैत से सुषमा देवी, कुठमां से कमलेश कुमारी और गगल से तरुण तलवार को भी सदस्य जोड़ा गया है।

लीड बैंक मैनेजर धर्मशाला, एसडीएम कांगड़ा, अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग कमेटी, सांसद लोकसभा कांगड़ा, जिला टूरिज्म डिवलपमेंट ऑफिसर, एडीएम कांगड़ा और कंसलटेंट क्रैडल के प्रतिनिधियों को भी बतौर सदस्य लिया गया है। यह कमेटी आर एंड आर प्लान फाइनल करेगी और इसे डिविजनल कमिश्नर कांगड़ा से पारित करवाया जाएगा।

इसके बाद यह प्लान हिमाचल सरकार को आएगा और भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हालांकि प्लान को फाइनल करने के लिए कमेटी ने राज्य सरकार से फैमिली की परिभाषा पर कुछ क्लेरिफिकेशन मांगी है। इससे पहले लैंड की वैल्यू को लेकर क्लेरिफिकेशन मांगी गई थी।

यह क्लेरिफिकेशन आने के बाद ही प्लान फाइनल होगा, लेकिन जिला प्रशासन ने राज्य सरकार को यह अलर्ट मैसेज भेजा है कि भूमि अधिग्रहण के लिए पैसे का इंतजाम अब कर लिया जाए। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दिसंबर महीने से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और लोगों को खाते में पैसा ट्रांसफर करना होगा।

गौरतलब है कि राज्य सरकार कांगड़ा जिला को टूरिज्म कैपिटल का दर्जा दे चुकी है। इस दिशा में एयरपोर्ट का विस्तार सबसे बड़ा कदम होगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कल दिल थाम के बैठने वाली शाम, सुपर संडे को महासंग्राम

हिमखबर डेस्क  भारत-पाकिस्तान मैच में कुछ खास होता है। दिन...

ऑनलाइन कक्षा में चली अश्लील वीडियो, छात्रा की शिकायत पर पुलिस जांच शुरू

हिमखबर डेस्क  हमीरपुर जनपद के एक सरकारी स्कूल में ऑनलाइन...

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में राष्ट्रीय खेल दिवस पर...

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव हेतु दुकानें एवं मार्केट आवंटन का शेड्यूल जारी*

कुल्लू, 13 सितम्बर - हिमखबर डेस्क  जिला राजस्व अधिकारी एवं...