हिमखबर डेस्क
जिला कुल्लू में लगातार हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। एक माह में हत्या का तीसरा मामला दर्ज किया गया है। जिला के दूर दराज निरमंड खंड के पोखूधार में हमीरपुर के रहने वाले व्यक्ति ने बिहार के रहने वाले व्यक्ति के सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस को सूचना मिलते ही टीम घटनास्थल पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान विक्की उर्फ विकास शर्मा पुत्र राजकुमार गांव चकमोह तहसील बड़सर जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।
स्थानीय निवासी जनक राज पुत्र यशपाल गांव पोखूधार ने पुलिस को सूचना दी है कि पोखूधार में हमीरपुर के रहने वाले व्यक्ति ने की बिहार के रहने वाले व्यक्ति के साथ कहासुनी हुई।
इसके बाद आरोपित ने आग जलाने के लिए चूल्हे में लगाए गए पत्थर से बिहार के रहने वाले व्यक्ति के सिर पर बार कर दिया। जिस कारण उसकी मौके पर मौत हो गई। शव की पहचान प्रसन जीत पुत्र अनिल शाह गांव भैलगढ तहसील बलिया जिला कटियार बिहार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच करनी आरंभ कर दी है।
डीएसपी आनी चंद्रशेखर के बोल
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी आनी चंद्रशेखर ने बताया कि नशे में दोनों की आपस में कहासुनी हुई जिसके बाद तैश में आकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी है। आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है।