शाहपुर – नितिश पठानियां
शाहपुर विधानसभा की ग्राम पंचायत हारचकियाँ के गांव धारकलां निवासी मदन सिंह गुलेरिया का स्लेटपोश रसोईघर भारी बारिश के कारण आज सुबह अचानक गिर गया है !

गनीमत रही कि उस वक्त रसोई घर के अंदर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था! जिस से कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन रसोईघर में रखी सारी खाद्य सामग्री और बर्तन इत्यादि मिट्टी में मिल गए !
पीड़ित परिवार ने स्थानीय प्रशासन से फौरी तौर पर मदद की गुहार लगाई है !

