चम्बा – भूषण गुरुंग
हिम आंचल पैंशनर संघ ककीरा की बैठक आज स्वामी हरी गिरी सन्यास आश्रम ककीरा के प्रांगण मे सम्पन्न हुई। जिस मे संघ के प्रधान पूरण चंद ने सभी सदस्यो का आभार व्यक्त किया। उस के बाद 80 वर्ष पूर्ण होने पर चतर सिंह को वरिष्ठ सदस्य श्रीमति प्रोमिला वोहरा व महासचिव मोहिंदर ठाकुर द्वारा शाॅल व टोपी पहना कर सम्मानित किया गया।

इसके पश्चात पैंशनरो से संबंधित विभिन्न मांगो बारे विचार विमर्श किया गया। जिसमे जनवरी 2016 के बाद सेवा निवृत्त हुए कर्मचारियो को अभी तक संशोधित पैंशन नही मिली है। और न ही अन्य लाभ मिले है। और पैंशनरो की मंहगाई भत्ते की तिन किश्ते जो कि जनवरी 2022 से देय है शिध्र जारी कि जाए और इस के ऐरियर का बकाया भी एक मुश्त दिया जाए।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर चतर सिंह, अशोक कुमार, मोहन गुरुंग, कालू राम, अमर सिंह, पम्मी बिशट, शीला थापा व मीनाक्षी थापा आदि मौजूद रहे।

