दिल्ली – नवीन चैाहान
21 से 23 जुलाई तक दुबई में आयोजित यूएई 2023 इंटरनेशनल पावरलिफ़्टिंग चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया रवाना हो गई हैं।
18 खिलाड़ियों का यें दल दिल्ली एयरपोर्ट से दुबई के 20 जुलाई को रवाना हुआ है। टीम इंडिया में हिमाचल प्रदेश से 5 खिलाड़ियों का चयन हुआ हैं।
हिमाचल प्रदेश पावरलिफ़्टिंग एसोसिएशन के कोच जीवन कुमार ने बताया की दुबई में आयोजित हो रही यूएई 2023 इंटरनेशनल पावरलिफ़्टिंग चैंपियनशिप में इस बार हिमाचल प्रदेश के 5 खिलाड़ियों का चयन हुआ हैं।
जिसमे शाहपुर से अंकुश राठौर (110 वेट), शाहपुर से ही संबंध रखने वाले रिश्व शर्मा (125 वेट), शाहपुर से प्रदीप ठाकुर (90 वेट) और इसके साथ ही 2 खिलाड़ी पालमपुर से है। जिसमें शुभम् शर्मा 100 वेट और रजत कपूर 66 वेट में खेलेंगे।
सभी खिलाड़ियों ने अपने चयन का श्रेय अपने कोच जीवन कुमार को दिया हैं।
आपको बता दें की जीवन कुमार ख़ुद एक इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं और बहुत सी वर्ल्ड और इंटरनेशनल गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर के बहुत से मेडल भारत देश को दिला चुके हैं।