परागपुर – आशीष कुमार
जल शक्ति विभाग डाडासीबा के मात्र 100 मीटर दूरी पर ग्रामीणों को पानी न मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ा है। जल शक्ति विभाग जल जीवन मिशन के तहत लोगों को पानी की सुविधा देने में बड़े-बड़े वादे करता है, लेकिन डाडासीबा में सर्दियों के मौसम में भी लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।
डाडासीबा पंचायत के वार्ड-4 निवासी रत्नी देवी, ऊषा देवी, तृप्ता देवी, बबली कमल व विमला देवी ने बताया हम चार परिवारों को इन दिनों दूरदराज के क्षेत्रों से पेयजल लाकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है।
रत्नी देवी ने बताया पिछले 6 दिनों से नल में पानी नहीं आ रहा। दूर दराज क्षेत्रों से पानी भरकर लाना पड़ रहा है। इन परिवारों की मानें तो घरों में नल तो हैं, लेकिन पिछले में छह दिनों से पानी नहीं आ रहा।
जलशक्ति विभाग से पेयजल की समस्या को देखते हुए यथाशीघ्र समाधान की गुहार लगाई है। इनकी मानें तो पहले भी विभाग को कई बार पेयजल समस्या के बारे में अवगत करवा चुके हैं, लेकिन अब तक समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।
बेशक जलशक्ति विभाग द्वारा बड़े-बड़े वाटर टैंक तो बना दिए गए हैं और बड़ी-बड़ी पेयजल लाइनें भी बिछाई गई हैं, परंतु फिर भी उन्हें पेयजल की बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है।
उधर, जब इस संबंध में जलशक्ति विभाग के कार्यवाहक सहायक अभियंता डाडासीबा संजीव राणा से बात की गई, तो उन्होंने बताया शीघ्र ही पेयजल की समस्या का हल किया जाएगा।