
मंडी गोहर/ डॉली चौहान
उपमंडल गोहर की ग्राम पंचायत स्यांज में प्रशासन द्वारा सरकारी भूमि पर बनी अवैध दुकानों को जेसीबी से हटाया गया.
तहसीलदार गोहर कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी कब्जाधारीयो को एक सप्ताह पहले ही कार्रवाही कि सूचना दी गई हैै.
जिसके तहत स्यांज एरिया के मेन रोड के साथ लगती अवैध दुकानों पर तोड़फोड़ कर कार्रवाई की गई है।
हालांकि इनके द्वारा अतिक्रमण हटाने का विरोध भी किया गया लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के कारण इनका विरोध न चल सका।
