
सिरमौर – नरेश कुमार राधे
जैसे-जैसे मतगणना का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे ही प्रत्याशियों के कट्टर समर्थकों के दिलों की धड़कन तेज हो रही है। ताजा घटनाक्रम में प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हार-जीत को लेकर लाखों रुपए की शर्तें लग रही है।
सोशल मीडिया के अलग-अलग पोस्ट को अगर आधार माना जाए तो नाहन विधानसभा क्षेत्र में डॉ. राजीव बिंदल व अजय सोलंकी के समर्थकों के बीच 5 लाख की शर्त लगी है। शर्त लगाने वाले दोनों ही पक्ष युवा तबके से संबंध रखते हैं। साथ ही नाहन के रहने वाले हैं।
हालांकि सीधे तौर पर तस्दीक नहीं हो पाई है, लेकिन यह भी बताया जा रहा है कि मध्यस्थता करने वाले व्यक्ति के पास शर्त लगाने वालों ने चेक जमा करवा दिए है।
उधर, रेणुका विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशियों के समर्थकों ने 5 लाख की शर्त लगाई है। सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक दीद पनार के युवक ने कांग्रेस के प्रत्याशी विनय कुमार की जीत पर शर्त लगाई है। जबकि कोटी-धीमान के व्यक्ति ने भाजपा प्रत्याशी पर दांव खेला है।
उधर, संगड़ाह में भी दो दोस्तों ने कांग्रेस व भाजपा की हार और जीत पर 50-50 हजार की शर्त लगाई है। एमबीएम न्यूज़ नेटवर्क को शर्त से जुड़े चेक की फोटो भी उपलब्ध हुई है। बताया यह भी जा रहा है कि सिरमौर के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी शर्तें लगाने का दौर शुरू हो चुका है।
बहरहाल, 8 दिसंबर की सुबह 11 बजे तक यह साफ होने की उम्मीद है कि कौन सिकंदर बना है। मतदाताओं का जनादेश ईवीएम से निकलते ही तमाम रहस्य पर से पर्दा हट जाएगा।
उधर एक अन्य जानकारी के मुताबिक नाहन में मतगणना के दिन अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की जा सकती है। एक राजनीतिक दल ने जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपे पत्र में मतगणना के बाद टकराव की आशंका जाहिर की है। इस बाबत जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग अधिकारी को उचित निर्देश भी दिए है।
