बिलासपुर, सुभाष चंदेल
राष्ट्रीय उच्च मार्ग स्वारघाट पिंजौर पर पानीमोड़ से थोड़ा आगे जाकर एक पीकअप जीप 500 मीटर गहरी खाई में लुढ़कने से एक महिला के मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिक अप जीप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
शनिवार देर रात हुए इस हादसे का पता रविवार सुबह तब चला जब कुछ ग्रामीण घास लेने के लिए अपनी जमीन की तरफ निकले। चालक की चिखपुकार सुनकर ग्रामीणों ने इक्कठ्ठे होकर घायल चालक को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से एफ आर यू अस्पताल नालागढ़ भेजा गया है।
उधर घटना स्थल पर डी एस पी बद्दी रोहित मालपानी ने पहुंच कर राहत कार्यों का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए एफ आर यू अस्पताल नालागढ़ भेजा दिया है। घटना इतनी भयानक थी कि मृत महिला का शव कई टुकड़ों में विभाजित हो गया था।
डी एस पी बद्दी रोहित मालपानी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा की राष्ट्रीय उच्च मार्ग पिंजौर स्वारघाट मार्ग पर पानी मोड़ से थोड़ा आगे एक तीखे मोड़ पर पिक अप जीप अनियंत्रित होकर पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा लुढ़की जिसमे एक महिला की मौके पर मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मृतक महिला की पहचान आशा देवी पत्नी सलींद्र सिंह व घायल व्यक्ति की पहचान सलिंद्र सिंह पुत्र सोहन लाल दोनो निवासी गांव नाल भासरा जिला सोलन के रूप में हुई है। पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज आगमी छानबीन शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।