ककीरा, भूषण गुरूंग
आज ककीरा कस्वा के गॉव कालुगज में विश्व पर्यावरण दिवस मे एक छोटी सी 4 साल की नन्ही सी परी साइना गुरूंग द्वारा अपने छोटे छोटे नन्हे हाथों से कालुगज के शिव नागेश्वर धाम मंदिर के प्रांगण मे चीड़ के पौधे लगाए गए।
जब इस नन्ही परी साइना से पूछा तो उसने बताया कि टुडे एनवायरनमेंट डे । इसलिये में ये पौधा लगाने जा रही ही। सभी लोग अपने अपने जन्म दिन मे एक पेड़ ज़रूर लगाए।