मलवा आने से दलदल बना मार्ग,सुबह 6 बजे से बंद, दोपहर लगभग 2 बजे हुआ बहाल , राजमार्ग में ड्राइवरों को झेलनी पड़ी कीचड़ की मार।
कोटला – स्वयम
32 मील के पास पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर फोरलेन कम्पनी के कारण खोदी गई पहाड़ियां आए दिन वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन हुआ है। जरा सी वारिश में ल्हासा गिर जाता है और रास्ता बंद हो जाता है। जिससे वाहन चालक काफी परेशान हो रहे है।
कब कौन सी फाफ का मलबा किस वाहन पर गिरे ओर अनहोनी घटना को अंजाम दें कुछ कहा नहीं जा सकता। बुधवार को सवेरे कोटला क्षेत्र में हुई जोरदार वारिश से 32 मील में पहाड़ी खिसकने से मलवा सड़क और आ गिरा। जिससे मार्ग दलदल हो गया। और वाहनों का गुजरना मुश्किल हो गया।

सुबह 6 बजे से मार्ग बंद है और दूर दराज जाने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचना मुश्किल हो गया। आजकल कॉलेज में बच्चों के पेपर चले हुए हैं जिसके कारण बच्चों को लगभग 2 से 3 किलोमीटर दूर जूते हाथ में लेकर दलदल से चलकर बस पकड़कर कॉलेजों में पहुंचना पड़ा ।

सरकारी , निजी व स्कूल बसे भी जाम में फंस गई। जिससे स्कूली शिक्षकों व सरकारी कर्मचारी भी ऑफिस पहुंचने में लेट हुए। फोरलेन निर्माण में लगी कम्पनी व एनएचएआई ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद पोकलेन वह जेसीबी से मलवे को हटाकर दोपहर लगभग 2 बजे तक यातायात बहाल करवाया ।

एनएचएआई डीएम तुषार सिंह के बोल
इस बारे में एनएचएआई के डीएम तुषार सिंह ने कहा कि फोरलेन का कार्य चला हुआ है। हमने उपमंडलाधिकारी ज्वाली को लिखित रूप से अवगत करवाया है कि वैकल्पिक मार्ग का प्रावधान किया जाए।

