शाहपुर – नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षण महाविद्यालय रैत में 25 फरवरी को रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का शुभारंभ सुबह 10 बजे कॉलेज के प्रांगण में किया जाएगा।
जानकारी देते हुए महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष सुमित शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी द्रोणाचार्य रोट्रैक्ट क्लब, विद्यार्थी परिषद् संघ द्रोणाचार्य कॉलेज और रोटरी क्लब शाहपुर के सौजन्य से जन कल्याणार्थ रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है।
साथ ही उन्होंने बताया कि इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमे लोगों के स्वास्थ्य की जाँच के साथ साथ आँखों और दाँतों की जाँच भी की जाएगी।
उन्होंने क्षेत्र की सभी सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक संगठनों व स्वैच्छिक रक्तदाताओं से आह्वान किया कि इस इतिहासिक पल का हिस्सा बनकर पुण्य अर्जित करें। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है की स्वास्थ्य शिविर में बढ़ चढ़ के भाग ले।