चंबा- भूषण गुरूंग
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता व प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप सिंह पठानिया और जिला चम्बा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुनाभ सिंह पठानिया ने कांग्रेस सदस्यता अभियान के अंतर्गत भट्टियात के पोलिंग स्टेशन खडेडा महोट,होबार,मतिहार,ग्राम पंचायत कुड्डी का दौरा किया और पंचायत की जनता के साथ संवाद किया।
पोलिंग स्टेशन खडेडा ,महोट,होबार, मतिहार की जनता , ग्राम पंचायत कुड्डी के युवाओं के द्वारा कुलदीप सिंह पठानिया का भव्य स्वागत किया गया।साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनावों को लेकर चर्चा की।
साथ ही 20 परिवारों ने प्रदेश और केंद्र सरकार की गलत नीतियों,बढ़ती मंहगाई बेरोजगारी को देखते हुए बीजेपी पार्टी को छोड़ कर कांग्रेस पार्टी मे शामिल हुए ।