11वीं की छात्रा वंदना ने स्मार्टफोन मिलने पर जताया कार सेवा दल का आभार

--Advertisement--

कुल्लू, मनदीप सिंह

कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद है और स्कूली छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई स्मार्टफोन द्वारा हो रही है। हिमाचल प्रदेश में भी सरकारी व निजी स्कूलों द्वारा छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है ।वही ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए स्मार्ट फोन और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है। लेकिन जिला में कई ऐसे गरीब परिवार से संबंध रखने वाले छात्र हैं जिनके लिए स्मार्टफोन लेना मुश्किल है। वह आस-पड़ोस के घरों में जाकर दूसरे के मोबाइल में ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं।

जिस कारण कई बार उन्हें दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। दसवीं तक की शिक्षा को अपने सहेलियों की मदद से पूरी की लेकिन 11वीं की शिक्षा स्कूलों में ऑनलाइन शुरू हो गई है। जिस कारण शिक्षा में पीछे रह जाने की समस्या को समझते हुए कारसेवा दल संस्था द्वारा एक बार फिर से ऐसे छात्रों को स्मार्टफोन देने का अभियान छेड़ा गया है।

जो कि काफी गरीब परिवार से संबंध रखते हैं और अब्बल दर्जे की पढ़ाई करते हैं । इसी के तहत कारसेवा दल व प्रयास फाउंडेशन संस्था द्वारा अभी तक जिला में लगभग 40 से अधिक गरीब परिवार के मेधावी छात्र-छात्राओं को फोन दिए जा चुके हैं ।

बीते दिनों गांधी नगर में किराए के कमरे में रहने वाली विधवा गीता देवी का फोन कारसेवा संस्था को आया और उसने बताया कि उसकी बेटी सरकारी स्कूल में प्लस वन की छात्रा है। और उसे ऑनलाइन पढ़ाई करने में दिक्कत आ रही है । बेटी पढ़ कर अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती है । बेटी कविता की समस्या को देखते हुए गीता देवी ने संस्था से निवेदन किया कि वह उसकी बेटी को स्मार्टफोन दे ताकि वह अपने ऑनलाइन पढ़ाई जारी रख सकें।

संस्था द्वारा गीता देवी को बताया गया कि पहले उसकी बेटी का फोन के माध्यम से इंटरव्यू लिया जाएगा। यदि वह उस इंटरव्यू में पास होती है, तभी उसे स्मार्टफोन दिया जाएगा । गीता देवी की बेटी बंदना का कारसेवा संस्था द्वारा इंटरव्यू लिया गया। जिसमें वो पास हो गई और वंदना को फोन दिया गया।

गौर रहे कि गीता देवी के पति बीते कुछ साल पहले निधन हो गया था और उसके बाद गीता देवी आस-पड़ोस के घरों में काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करती है ।वही गीता देवी की बेटी वंदना ने स्मार्टफोन देने के लिए कारसेवा संस्था का आभार जताया और कहा कि बड़ी होकर सेवा के कार्य करना चाहती हूं बुजुर्गों की देखभाल करना चाहती हूं ।

कार सेवा दल के अध्यक्ष मनदीप सिंह ने कहा कि आगे शिक्षा में कोई समस्या आने पर संस्था द्वारा वंदना की हर संभव मदद भी करेगी। इस नेक कार्य में उपस्थित रहे अध्यक्ष मनदीप सिंह, रामप्रसाद शर्मा, अमित शर्मा, दिलजीत सिंह, कपूर जी, अजय ठाकुर ,राजेंद्र सिंह ।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...