चुराह- धर्म नेगी
पुलिस अधीक्षक चम्बा एस अरूल कुमार के नेतृत्व में जिला चम्बा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के अन्तर्गत आज करीब 5:30 बजे प्रातःराष्ट्रीय मार्ग NH-154A पर बौंखरीमोड के पास चंबा पुलिस का विशेष अन्वेषण दल चैकिंग हेतु नाता लगाया गया था। तो उसी समय चम्बा की तरफ से आ रही गाड़ी नं HP-01C-1483 को चैकिंग के लिए रोका गया ।
ड्राइवर की हरकतों को देखते हुए पुलिस का शक और भी पुख्ता हो गया और जब गहनता से गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से कुल 1 किलो 248 ग्राम चरस बरामद हुई।
जिसपर गाड़ी चालक महबूब निवासी गांव लखन तहसील चुराह जिला चम्बा के खिलाफ पुलिस थाना ड़लहौजी में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20, 25 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है ।
आरोपी को मौका से गिरफ्तार कर लिया गया है व आगामी अन्वेषन जारी है ।