फतेहपुर- अनिल कुमार
हौरी देवी यूथ क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज हैप्पी ने शिरकत की।
हौरी देवी के लोह ग्राउंड में 10 दिन चलने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट का आज सफल समापन हो गया जिसमें फाइनल मुकाबला रेहन तथा कमेटी की टीम के बीच हुआ जिसमें कमेटी की टीम विजेता रही तथा रेहन की टीम उपविजेता रही।
पंकज हैप्पी ने युवाओं को इनाम देकर सम्मानित किया तथा युवाओं के नाम एक सन्देश देते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य है और युवाओं को खेलो की ओर बढ़चढ़ कर आगे बढ़ना होगा तथा नशे के खिलाफ एकजुट होना होगा।
आपको बता दें कि हौरी देवी के लोह में चले इस टूर्नामेंट में लगभग 24 टीमो ने भाग लिया तथा नशे पर चोट करते हए खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ये टूर्नामेंट हुआ।