होमस्टे में ठहरे दो अंतरराज्यीय तस्कर चिट्टे संग गिरफ्तार

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

शिमला पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए होम स्टे में ठहरे का अंतरराज्य तस्करों को चिट्टे के साथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 44.950 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। शिमला पुलिस ने ड्रग पैडलरों के खिलाफ शिकंजा कस दिया है।

बाहरी राज्यों से आ रहे ड्रग पेडलरों पर पुलिस पैनी निगाह रखे हुए है। शिमला के टूटी कंडी में आईएसबीटी बस अड्डे के पास एक होमस्टे में ठहरे दो युवकों को चिट्टे के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चिट्टे के साथ पकड़े गए दोनों उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं।

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों तस्कर स्थानीय युवकों को चिट्टा सप्लाई करते थे। पुलिस ने इन्हें दबोचने के लिए जाल बिछाया और दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए। चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपियों की पहचान अश्वनी राणा उम्र 22 और अभिषेक उम्र 21 दोनों निवासी न्यू गोपाल नगर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार पुलिस के स्पेशल सेल को सूचना मिली कि दो युवक एक होम स्टे में ठहरे हैं, जो चिट्टे की तस्करी में संलिप्त हैं। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए होमस्टे में रुके दोनों युवकों के कमरे की तलाशी ली, तो वहां से 44.950 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।

एसपी शिमला संजीव गांधी के बोल

उधर, एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि पुलिस ने चिट्टे के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना बालूगंज में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी संजीव गांधी ने कहा कि पुलिस आरोपियों के बैक वर्ड लिंक खंगाल रही है। पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी चिट्टा कहां से लाते थे और किसे सप्लाई करते थे। उन्होंने कहा कि अभियुक्तों के फारवर्ड व बैकवर्ड लिंकों को भी खंगाला जा रहा है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...