शिमला- जसपाल ठाकुर
चुनाव आयोग से मंजूरी लेकर हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग ने नौ तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी किए हैं। प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा की ओर से जारी आदेशों में
अनिल कुमार को भुंतर से अंब,
दीक्षांत ठाकुर को थुनाग से शिमला ग्रामीण,
प्रेम सरिता को रामपुर से चिड़गांव,
रवीश चंदेल को लोक निर्माण विभाग मुख्यालय शिमला से निहरी,
सुनील चौहान को उद्योग निदेशालय शिमला से थुनाग,
भावना वर्मा को पंजीयक सहकारी सभा शिमला से रामपुर,
हरीश कुमार को रिकवरी मंडी से चुवाड़ी (भटियात),
हीरा चंद को रिकवरी कुल्लू से बैजनाथ और
संजीव गुप्ता को शिमला ग्रामीण तहसील से बालीचौकी भेजा गया है।
सभी तहसीलदारों को जल्द से जल्द नए स्थानों में पद ग्रहण को कहा गया है।