हिमाचल में फर्जी पुलिस बन ट्रक चालकों से लूटपाट का आरोपी गिरफ्तार, कई वारदातों को दे चुका अंजाम
बद्दी/सोलन – रजनीश ठाकुर
बद्दी थाना क्षेत्र में फर्जी पुलिस बनकर ट्रक चालकों से लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 13 अप्रैल को उस समय हुई जब पुलिस की विशेष टीमों ने तकनीकी जांच और निगरानी के आधार पर आरोपी फतेह सिंह पुत्र जगमिंदर सिंह भुल्लर उर्फ प्रकाश चंद, निवासी गांव व डाकघर राणी माजरा, तहसील माजरी, थाना मुल्लांपुर, जिला मोहाली (पंजाब), उम्र 29 वर्ष को पकड़ा। आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर हाल ही में बद्दी क्षेत्र में कई वारदातों को अंजाम दिया था।
- 10 अप्रैल को धर्मवीर पुत्र ख्याली राम, निवासी गांव न्यागल, डाकघर शेरपुरा, तहसील बादरा, जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) ने पुलिस थाना बद्दी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 8 अप्रैल की रात जब वह अपने ट्रक (HR61C-4834) को हैवेल्स कंपनी यूनिट-II, ठाणा गांव के गेट के पास खड़ा कर उसमें सो रहा था। तभी दो लोग पुलिस की वर्दी में आए और उसे जबरन ट्रक से नीचे उतारकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया। इन लोगों ने उसका मोबाइल फोन, ₹10,000 नकद छीन लिया और उसके बैंक खाते से ₹30,500 ट्रांसफर कर लिए।
- इसके बाद 13 अप्रैल को महादेव गुर्जर पुत्र नारायण जी, निवासी गांव दौलतपुरा, डाकघर रायला, तहसील बनेड़ा, जिला भीलवाड़ा (राजस्थान) ने भी बद्दी पुलिस को शिकायत दी कि 12 अप्रैल को वह ट्रक MH04GF-7601 को लेकर गोदरेज कंपनी, ठाणा गांव के पास खड़ा था, जहां दो लोग खुद को पुलिसकर्मी बताकर उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गए और उसके एटीएम से ₹40,000 निकाल लिए, साथ ही उसकी जेब से ₹2,200 नकद भी ले लिए।
पुलिस जांच के दौरान यह भी सामने आया कि इन्हीं आरोपियों ने काठा स्थित यूएसवी कंपनी के पास एक व्यक्ति से ₹11,000 नकद छीन लिए थे और झाड़माजरी के पास एक अन्य व्यक्ति से ₹5,000 बैंक अकाउंट से ट्रांसफर कर लिए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए बद्दी पुलिस ने तीन विशेष टीमें गठित की, जिन्होंने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर फतेह सिंह को गिरफ्तार किया।
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी वारदातों के दौरान HP12 नंबर की चोरी की गई नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर रहे थे और अपने मोबाइल में यूट्यूब पर मोटोरोला वायरलेस पुलिस रेडियो की आवाज चलाकर पीड़ितों को भ्रमित करते थे, ताकि वे उन्हें असली पुलिसकर्मी समझें। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है।