शिमला- जसपाल ठाकुर
हिमाचल प्रदेश में कांस्टेबल के 1,334 पदों पर भर्ती प्रक्रिया होने जा रही है। कल यानी एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन www.recruitment.hppolice.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल कल सुबह 8 बजे खुलेगा और 31 अक्टूबर को सुबह आठ बजे बंद हो जाएगा।
पोर्टल पर पहले अभ्यर्थी को रजिस्ट्रर करवाना होगा। उसके बाद लॉग इन आईडी मिलने के बाद भर्ती के लिए अप्लाई किया जा सकता है। पुलिस कांस्टेबल के पदों को भरने वाले अभ्यर्थी दिशा निर्देंशों को आवश्य पढ़ लें। साथ ही पूरी सावधानी से पूरी डिटेल भरें।
बता दें कि हिमाचल पुलिस कांस्टेबल जरनल ड्यूटी और चालक के 1,334 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसमें जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के 1,243 पदों पर भर्ती होगी। इसमें 932 पद मेल और 311 महिला कांस्टेबल के हैं। कांस्टेबल चालक के 91 पदों पर भर्ती होगी। हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को प्रसंस्करण शुल्क के साथ 100 रुपए कोविड-19 प्रोटोकॉल कार्यान्वयन शुल्क भी अदा करना होगा।
सामान्य श्रेणी, गोरखा, होमगार्ड (सामान्य, गोरखा), विशिष्ट खिलाड़ी (सामान्य/गोरखा) श्रेणी के उम्मीदवारों को प्रसंस्करण शुल्क 200 व 100 रुपए कोविड-19 प्रोटोकॉल कार्यान्वयन शुल्क सहित तीन सौ रुपए शुल्क अदा करना होगा। वहीं, एससी/एसटी/ओबीसी/बीपीएल, होमगार्ड(ओबीसी/एससी/एसटी) व प्रतिष्ठित खिलाड़ी (ओबीसी/एससी/एसटी) श्रेणी के उम्मीदवारों को प्रसंस्करण शुल्क 50 व 100 रुपए कोविड-19 प्रोटोकॉल कार्यान्वयन शुल्क सहित 150 रुपए शुल्क अदा करना होगा।
शुल्क अदा करने का विकल्प आनलाइन और आफलाइन दोनों ही दिया गया है। हिमाचल पुलिस ने आवेदन भुगतान की सुविधा को एसबीआई के साथ सहयोग किया है।