धर्मशाला-राजीव जस्वाल
आजादी के 75वे वर्ष में प्रवेश होने के उपलक्ष में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए स्वच्छ हिमाचल अभियान 2021 के अंतर्गत हिमाचल परदुषण नियंत्रक बोर्ड क्षेत्रीय प्रयोगशाला दारी धर्मशाला द्वारा एनिमल रेस्क्यू रकर, जोनल हस्पताल धर्मशाला, टांडा मेडिकल कालेज और हस्पताल, रोटरी आई मरंडा में सफाई अभियान चलाया गया|
जिसमे क्षेत्रीय प्रयोगशाला के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी अनूप वैध्य, वैज्ञानिक अधिकारी सुनंदा पटियाल, कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी अमित पठानिया, अजय कुमार, पूजा कौंडल, मनोज कुमार, राज कुमार, पवन ठाकुर, विकास कुमार और अन्य सभी कर्मियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस अभियान के अंतर्गत इन सभी स्वास्थ्य संस्थानों के कर्मियों को स्वच्छता के संदर्भ में सपथ दिलाई गई और स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया।
इन संस्थानों के आस पास की जगहों से कूड़ा (मुख्यतः प्लास्टिक कचरा) एकत्रित किया गया जिसे सरकार के दिशा निर्देशों के तहत निस्पादित किया गया।