हिमाचल पथ परिवहन निगम के चेयरमैन की उपस्थिति में पेेंशनर कल्याण संगठन की बैठक सम्पन्न

--Advertisement--

कांगड़ा –  राजीव जसवाल

हिमाचल पथ परिवहन निगम पेेंशनर कल्याण संगठन के एक समाराेह में निगम के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि पेंशनरों को पेंशन हर माह कि 15 या17 तारिक को मिलती है, वैसे ही मिलती रहेगी।

इसके साथ ही उन्होंंने पेंशनरों की विभिन्न मांगाें जैसे वेतन के साथ मासिक पेंशन का स्थायी समाधान, मार्च 2024 के पश्चात सेवानिवृत्त कर्मियों को पेंशन तथा अन्य देय राशि का भुगतान, आयु के आधार पर 5-10 और 15 फीसदी भत्ताें और मेडिकल बिलों के 9 करोड़ अभी तक नहीं मिला।

पर भी उपाध्यक्ष ने पेंशनरों को अस्वश्त किया है कि पेंशनरों की सभी रूके हुए भत्ते का भुगतान प्रदेश सरकार किया जाएगा, उसके लिए थोड़ा सा समय लगेगा। उन्होंने कहा कि पेंशनरों के सभी देय भत्तों का भुगतान कर दिया जाएगा।

सरकार की ओर से पेंशनरों को 15 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। इसमें 3 माह का सरकार ने पहले ही जारी कर दिया था, 5 माह का ओवरटाइम भी जारी कर दिया है। उन्हाेंने कहा कि प्रदेश को पीछे ले जाने का सबसे बड़ा काम पिछली सरकार ने किया है।

उन्होंने कर्मचारियों को 45 माह का तो ओवर टाइम और न ही रात्री भत्ता और न ही ऐरियर दिया गया, जिसको प्रदेश सरकार समय-समय पर पेंशनरों और कर्मियों को दे रही है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष निगम लगभग 700 नई बसें आ रही हैं, जिसमें लगभग 24 बोल्वो बसें अप्रैल माह में आ रही हैं। उन्होंने कहा कि जाे स्व. जीएए बाली ने बोल्वो खरीदी थी, उसके बाद बाेल्वो नहीं खरीदी गई।

हिमाचल में जो 13 रूट बंद पड़े हुए हैं, उन पर आने वाली 24 बसों को चलाया जाएगा। इसके साथ ही 350 इलेक्ट्रीक बसें आ रहीं, जिनका टेंडर हो चुका है। इसके साथ ही 250 डीजल बसें आ रही हैं।

उन्होंनें कहा कि नई बसों के आने से परिवहन निगम की आय में भी बढोतरी होगी और लोगों को आरामदायक सफर भी मिलेगा।

ये रहे उपस्थित 

इस अवसर पर परिवहन निगम के डीएम पंकज चड्ढा, हिमाचल पथ परिवहन निगम पेेंशनर कल्याण संगठन के अध्यक्ष रणजीत सिंह, उपाध्यक्ष रमेश वालिया, महासचिव उत्तम चंद सहित कई पेंशनर माैजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...