शाहपुर – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध भजन गायक, नवीन वशिष्ठ जी ने अपना नया भजन “मेरे भोले ने ओणा” आज अपने यूट्यूब चैनल NAVNISHA Records के तहत लॉन्च किया है। यह भजन विशेष रूप से सावन माह के शुभ अवसर पर प्रस्तुत किया गया है, जो भक्तिमय और भावुकता से भरपूर है।
संगीत का योगदान दिया है सावन शहजादा ने, और इस भजन का फिल्मांकन और निर्देशन किया है शुभम चौधरी और उनकी टीम ने। इस भजन में 5-6 विभिन्न स्थानों के सुंदर दृश्य दिखाए गए हैं।
जिसमें विशेष रूप से शाहपुर के भनाला में स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर मूछराट नाथ महादेव के शिवलिंग के दर्शन भी किए जा सकते हैं। यह मंदिर अपनी शक्ति और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है।
नवीन वशिष्ठ के इस नये भजन को NAVNISHA Records पर सुनें और अपना प्यार व आशीर्वाद दें। इस भजन को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें।
सावन माह के इस पवित्र अवसर पर, आप सभी को इस भजन में अपनी भक्ति और प्रेम का अनुभव हो।