हिमाचल कांग्रेस अध्‍यक्ष बोले, विधानसभा चुनाव में 50 सीटें जीतेगी पार्टी, मुख्‍यमंत्री पद पर भी स्‍पष्‍ट किया रुख

--Advertisement--

मंडी-नरेश कुमार

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने सुंदरनगर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हार निकट देखकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बौखला गए हैं और बिना बजट में प्रावधान किए आए दिन घोषणा पर घोषणा करके आम जनता को गुमराह करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोटखाई दुष्‍कर्म एवं हत्‍याकांड को कैश करवा कर सत्ता में बैठी भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पीड़ित परिवार अभी भी सीबीआई की जांच से संतुष्ट नहीं है और आज भी न्याय की मांग कर रहा है।

वहीं राठौर ने स्वर्गीय सांसद रामस्वरूप शर्मा की मौत के मामले की तुलना फिल्म स्टार सुशांत के मामले से करते हुए कहा कि इस मामले की भी गुत्थी आज तक सरकार नहीं सुलझा पाई है और परिवार के सदस्‍यों के आग्रह पर भी इस मामले की सीबीआई  जांच नहीं की जा रही है। राठौर का आरोप है कि भाजपा सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।

उन्होंने कहा मंत्री महेंद्र सिंह ने भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को झूठ बोलना और भ्रष्टाचार को दबाने की राजनीति सीखा दी है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यकाल में अफसरशाही को प्रताड़ित किया जा रहा है और उनके अनुरूप काम न किए जाने की सूरत में मुख्य सचिव के पद तक के प्रशासनिक पदों से अधिकारियों को हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा जल शक्ति विभाग में पाइप खरीद में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है।

प्रदेश में इस वैश्विक कोरोना महामारी के संक्रमण के दौर में भाजपा सरकार में भारी पैमाने पर घोटाला हुआ है। जिस कारण तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री को भी अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। मेकशिफ्ट अस्पताल के नाम पर भी बड़े पैमाने पर गड़बड़झाला हुआ है। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार से महामारी के दौर में मिले पैसों और मुख्‍यमंत्री राहत कोष में मिले करोड़ों रुपयों के उपयोग की जांच होनी चाहिए और इसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जयराम सरकार जो निर्णय सुबह लेती है शाम तक उसी निर्णय पर नहीं टिक पाती है। उन्होंने जयराम सरकार को रोलबैक सरकार का नाम करार दिया है। उन्होंने कहा आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी 50 सीटों पर जीत दर्ज करेगी और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर ही मुख्यमंत्री का चयन होगा।

उन्होंने कहा कि 4 साल के कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश में सिर्फ धर्मपुर और सिराज विधानसभा क्षेत्र में ही विकास सीमित रह गया है। बाकी जगह प्रदेश में विकास ठप पड़ा है। उन्होंने विजय स्कूल मंडी मामले में कहा कि कुछ धन्ना सेठों से सांठ गांठ कर उन्हें फायदा पहुंचाने को निर्माण कार्य नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है। उसकी भी जांच करवाने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और धूमल सरकार के दौर में हिमाचल प्रदेश पर 40000 करोड़ रुपये का कर्ज था वर्तमान में जयराम सरकार के कार्यकाल में 4 वर्षों में ही 65000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है और कर्मचारियों को भी इस ऋण के बलबूते पर ही वेतन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री वर्तमान में जहां भी बीडीओ सहित अन्य कार्यालय खोलने की घोषणा कर रहे हैं। वह सब घोषणाएं नॉन प्लान के तहत की जा रही हैं और जनता को चुनाव नजदीक आते देख कर भ्रमित किया जा रहा है। उन्होंने कहा इससे प्रदेश की जनता का भला नहीं होने वाला है, महंगाई चरम सीमा पर है भ्रष्टाचार का बोलबाला है और सरकारी डिपो में भी घटिया किस्म का राशन आम जनता को बांटा जा रहा है।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सोहन लाल ठाकुर, महासचिव चेतराम ठाकुर, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू चंदेल, कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष प्रेमलाल गुड्डू, लाल सिंह कौशल, पूर्व मंत्री रंगीला राम राव, पूर्व महासचिव ब्रह्मदत्त चौहान, नरेश चौहान, चुन्नीलाल अवस्थी, जिला कांग्रेस के उप प्रधान निक्कू राम सैनी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...