चम्बा, धर्म नेगी
सलूणी उपमंडल के एक गांव में विधवा महिला की एक व्यक्ति ने आबरू लूट ली। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश किया जा रहा है।
पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल करवाने की प्रक्रिया भी निपटा ली है। पीडि़ता ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है कि आरोपी पिछले एक माह से जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा। आरोपी किसी से इस बात का जिक्र करने पर जान से मारने की धमकी देता रहा। दो दिन पहले आरोपी नशे में धुत्त होकर फिर घर में आकर छेडख़ानी करने लगा।
आरोपी की इस हरकत का विरोध करने पर मारपीट करने लगा। पीडि़ता का कहना है कि इससे पहले वह अपने इरादे में कामयाब हो पाता उसके मदद हेतु चीखने- चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गया।
उधर, डीएसपी सलूणी शेर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।