हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली पैट व लीट प्रवेश परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में करवाई जाएगी। वर्ष 2024 में राजकीय बहुतकनीकी तथा निजी बहुतकनीकी संस्थानों में प्रथम सैमेस्टर तथा तृतीय सैमेस्टर में प्रवेश के लिए बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा (पैट 2024) तथा लेटरल एंट्री एंट्रैंस टैस्ट (2024) का आयोजन हो रहा है।
दोनों ही प्रवेश परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। अभी तक करीब 3,500 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। पैट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल तक तथा लीट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 4 मई तक जारी रहेगी।
पैट परीक्षा 19 मई को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक तथा लीट परीक्षा 26 मई को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जानी है। प्रवेश परीक्षा के उपरांत सीटों के आबंटन के लिए काऊंसलिंग प्रक्रिया अपनाई जाएगी। काऊंसलिंग में वही अभ्यर्थी भाग ले पाएंगे, जिन्होंने प्रवेश परीक्षा में 15 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए होंगे।
इतने अंकों की होगी प्रवेश परीक्षा
बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा कुल 600 अंकों की होगी, जिसमें कुल 150 प्रश्न होंगे। इसमें गणित के 50 प्रश्न, भौतिक विज्ञान के 50 प्रश्न, रसायन विज्ञान के 30 प्रश्न तथा अंग्रेजी के 20 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न के 4 अंक होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर का एक अंक काटा जाएगा।
लेटरल एंट्री एंट्रैंस टैस्ट परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी, जिसमें 100 प्रश्न होंगे। इस परीक्षा में गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान तथा सामान्य ज्ञान के 25-25 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न के 4 अंक मिलेंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर का एक अंक काटा जाएगा।
तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला सचिव अशोक पाठक का कहना है कि पैट व लीट प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अभी जारी है। प्रवेश परीक्षा हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यमों में होगी। प्रवेश परीक्षा के बाद काऊंसलिंग होगी। प्रवेश परीक्षा में कम से कम 15 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले ही काऊंसलिंग में भाग ले सकते हैं।