लंज, निजी संवाददाता
चंगर काँग्रेस कमेटी द्वारा लपियाना में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यातिथि प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने राजस्थान में तैनात भारतीय सेना के जवान शाहपुर की हारचक्कियां पंचायत के निवासी विनोद कुमार को सेना मैडल से नाबाजे को शाल टोपी पहनाकर समानित किया।
पठानिया ने कहा कि बड़े गर्व की बात है जो हमारे विधानसभा शाहपुर हल्के के वीर सपूत ने बहादुरी का काम करके सेना मेडल हासिल किया है।विनोद कुमार के पिता कृपाल सिंह भी बीएसएफ में इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत हुए है। शाहपुर हल्के के बेटे की बहादुरी ने अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है,जो गर्व की बात है।
उन्होने बताया कि जम्मू कश्मीर में एक आतंकवादी वारदात के दौरान सर्च ऑपरेशन चल रहा था जिसमें वे भी हिसा ले रहे थे, जब वे एक घर के नजदीक पंहुचे तो एक अतंकवादी ने उनकी टीम पर ग्रेनेड फेंका व गोलियों की अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। विनोद ने बहुत ही साहस के साथ जवाबी कार्यवाही करते हुए उस अतंकवादी को मुहंतोड जवाब देते हुए फायर करके अतंकवादी को घर के अंदर जाने के लिए मजबूर ही नहीं किया बल्कि रेंगते हुए जाकर छिपकर बैठे अतंकवादी को भी ढेर कर दिया। इस साहस के लिए उनके बेटे को सेना मेडल से नवाजा गया है।