लंज(निजी संवाददाता)
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत हारचक्कियां के भारतिय सेना में राजस्थान में तैनात जवान विनोद कुमार को 27 फरवरी को सेना मैडल से सम्मानित किया गया । विनोद कुमार के पिता कृपाल सिंह भी वीएसएप से इंस्पेक्टर पद सेवानिवृत हैै। विनोद के पिता ने वताया कि उनके वेटे की वहादुरी पर समस्त लोगों को बहुत गौरवानित किया है।
वहीं विनोद कुमार के पिता से वात करने पर उन्होने वताया कि जम्मू कश्मीर में एक आतंकवादी वारदात के दौरान सर्च अपर्रेशन चल रहा था जिसमें वह भी हिसा ले रहे थे।जव वह एक घर के नजदीक पंहुचे तो अक अतंकवादी ने उनकी टीम पर ग्रेनेड फेंका व गोलियों की अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
विनोद ने बहुत ही साहस के साथ जवावी कार्यवाही करते हुए उस अतंकवादी को मुहंतोड जवाव देते हुए फायर करके अतंकवादी को घर के अंदर जाने के लिए मजवूर ही नहीं किया वल्कि रेंगते हुए जाकर वहां छिपकर वैठे उस अतंकवादी को ढेर भी कर दिया।
इस साहस के लिए उनके वेटे को सेना मैडल से नवाजा गया है।आज विनोद के सेना मैडल लेकर घर पंहुचने पर स्थानिय पंचायत के लोगों ने उनका बहुत ही जोरदार स्वागत किया। वहीं इस मौके पर पंचायत प्रधान तिलक राज,उप प्रधान ओंकार सिंह, नारायण सिंह, कुलदीप सिंह,केसर सिंह, मदन लाल,लियो क्लव के प्रधान केवल कृष्ण धीमान ने विनोद के इस साहसिक कार्य व सेना मैडल प्राप्त करने के लिए बधाई दी व विनोद कुमार को सेना मैडल के साथ घर आने पर सम्मानित भी किया।