यमुना नगर – व्यूरो रिपोर्ट
हरियाणा के यमुनानगर में पुलिस की डायल 112 सेवा पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों को हिमाचल प्रदेश के एक कारोबारी से सात लाख रुपए लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि हिमाचल के पावंटा साहिब निवासी अनिल ने शिकायत दी थी कि अपने कॉलेज व होटल के लिए फर्नीचर खरीदने के लिए वह यमुनानगर आ रहा था जब एक युवक ने उससे लिफ्ट मांगी।
कुछ देर बाद ही उसने 112 पर डायल किया और तीन वर्दीधारी व एक वर्दी बिना पुलिसकर्मी वहां आए। पांचों ने कारोबारी का सात लाख रुपयों से भरा बैग छीना औैर फरार हो गए।
पुलिस थाना प्रभारी राकेश राणा ने बताया कि तीनों पुलिस कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।