धर्मशाला, 31 अक्टूबर – हिमखबर डेस्क
धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में आज शुक्रवार को स्नो वैली छतराड़ी वारियर, बेस्ट वॉरियर और स्पोर्ट्स विंग्स धर्मशाला की टीमों ने मिलकर पुलिस ग्राउंड धर्मशाला की सफाई करने का विशेष अभियान चलाया।
उन्होंने मिलकर पुलिस ग्राउंड के चारों तरफ फैले हुए बेस्ट मटेरियल को एकत्रित किया और उसका सही से निष्पादन किया। इस कार्य को करने के लिए अविनाश शर्मा, मनीष शर्मा, मीनाक्षी शर्मा , सोनू भारद्वाज, जयंत, फारुख, साहिल, सतीश, राहुल, पंकज, साहिल, पुष्पराज, अन्य युवा मौजूद रहे।
इस कार्य के बारे में बताते हुए मनीष ने कहा उनके द्वारा इस तरह के सफाई अभियान विशेष रूप से चलाएं जाते रहते हैं और उन्होंने सभी से आह्वान किया कि अपने आस पड़ोस को साफ रखें क्योंकि यदि प्रत्येक व्यक्ति सफाई के लिए अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझेगा तो तभी हम अपने घर समाज को साफ रख सकेंगे।


