स्कूल के वार्षिक समारोह में मुख्यातिथि बुलाने पर बवाल

--Advertisement--

स्कूल प्रबंधन समिति ने किया पूर्व विधायक का खुलकर विरोध, बोले 2 साल में स्कूल के लिए नहीं दी फूटी कौड़ी, काहे के मुख्य अतिथि

ऊना – अमित शर्मा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहडाला के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि को बुलाने को लेकर हंगामा हो गया। दरअसल 5 दिसंबर को आयोजित हो रहे वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में स्कूल प्रशासन कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा को मुख्यातिथि के रूप में बुलाना चाह रहा था, लेकिन स्कूल प्रबंधन समिति, गांव के उपप्रधान और महिला मंडल ने इस मामले को लेकर कड़ा ऐतराज जताते हुए स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर दिया।

इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नवीन ठाकुर ने कहा कि जिस नेता को स्कूल प्रशासन वार्षिक समारोह में मुख्यातिथि बुलाने का प्रस्ताव रख रहा है, उसने दो वर्ष में स्कूल के विकास के लिए तो क्या कुछ करना था, बल्कि वहां पर चल रहे स्टेडियम के निर्माण को भी अधर में लटका कर रख दिया। यहां तक कि स्टेडियम निर्माण के लिए आई सामग्री को भी यहां से उठवा दिया गया।

उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन समिति या ग्रामीण नेता का विरोध नहीं करते, लेकिन जरूरी है कि जिस व्यक्ति को बुलाने का प्रयास किया जा रहा हो, उसके द्वारा स्कूल के विकास को लेकर किए जा रहे प्रयासों को भी साझा किया जाए।

इस मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन समिति की आपात बैठक स्कूल परिसर में हुई, जिसकी अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष नवीन ठाकुर ने की, जबकि पंचायत उपप्रधान अविनाश राणा भी मौजूद रहे। इस दौरान स्कूल प्रबंधन समिति ने बाकायदा प्रस्ताव पारित करते हुए पूर्व विधायक को वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाने का विरोध दर्ज करवाया।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क से सदन तक लड़ाई — डॉ. जनक राज

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क...

हिमाचल: झाड़ियों से निकलकर अचानक खेतों में काम कर रहे लोगों पर टूट पड़ा तेंदुआ, छह घायल

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली उपमंडल...

ज्वाली में ठेंगे पर ट्रैफिक रूल्ज, बाइक रैली में सरेआम उड़ी नियमों की धज्जियां

ज्वाली - शिवू ठाकुर ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को...