चम्बा – भूषण गुरुंग
जिला चंबा में एक शादीशुदा 26 वर्षीय युवक की ओर से 16 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने महिला पुलिस थाना चंबा में इसकी शिकायत की। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उक्त आरोपी युवक ने पहले तो उससे इंटरनेट मीडिया पर दोस्ती की। उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने यह बात अपनी मां को बताई। मां को पता चलते ही उसने बेटी के साथ महिला पुलिस थाना में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दी।
एसपी चंबा अभिषेक यादव के बोल
उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड मिली है। अब आरोपी से गहनता के साथ पूछताछ की जाएगी।