सेहत और संतुलन के उत्सव की तैयारियां शुरू, ऐतिहासिक सेरी मंच बनेगा साक्षी

--Advertisement--

21 जून को योग के रंग में रंगेगा मंडी, ऐतिहासिक सेरी मंच बनेगा साक्षी

मंडी – अजय सूर्या 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में मंडी जिला प्रशासन द्वारा 21 जून को ऐतिहासिक सेरी मंच पर एक भव्य और व्यापक जिला स्तरीय योग समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन सेहत और संतुलन के उत्सव के रूप में आयोजित होगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 6:30 बजे किया जाएगा, जिसमें शहर के आम नागरिकों के साथ-साथ स्कूल और कॉलेजों के छात्र-छात्राएं, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठन, सेवाभावी संस्थाएं तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उत्साहपूर्वक भाग लेंगे।

जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजेश कालिया ने बताया कि योग समारोह को लेकर तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। स्कूली विद्यार्थियों को नियमित रूप से योग अभ्यास कराया जा रहा है ताकि वे समारोह के दिन आत्मविश्वास पूर्वक भाग ले सकें।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रशिक्षित योगाचार्य द्वारा सामूहिक योगाभ्यास करवाया जाएगा, जिसमें योगासन, प्राणायाम और ध्यान की विभिन्न विधियों का अभ्यास कराया जाएगा।

साथ ही, योग के शारीरिक, मानसिक और आत्मिक लाभों की वैज्ञानिक और व्यवहारिक जानकारी भी प्रतिभागियों को प्रदान की जाएगी, जिससे वे योग को केवल व्यायाम न मानकर एक सकारात्मक जीवनशैली के रूप में अपनाएं।

डॉ. कालिया ने आमजन से आग्रह किया है कि वे इस आयोजन में सपरिवार भाग लेकर योग के महत्व को आत्मसात करें और इसे अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं।

उन्होंने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है, जो व्यक्ति के तन, मन और आत्मा को संतुलित कर सम्पूर्ण स्वास्थ्य की ओर अग्रसर करता है।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल एक दिन योग करना नहीं, बल्कि नागरिकों को योग के लाभों के प्रति जागरूक कर उन्हें नियमित अभ्यास के लिए प्रेरित करना है, जिससे समाज एक स्वस्थ, संतुलित और आत्मिक रूप से समृद्ध जीवन की ओर अग्रसर हो सके।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...