
आठ बजे से पहले पोस्ट वैलट पेपर की, तो आठ बजे से होगी ई वी एम से मतगणना ।
फतेहपुर – अनिल शर्मा
हिमाचल प्रदेश विधानसभा की 68 सीटों में 12 नवंबर को हुए मतदान के बाद 8 दिसंबर को मतगणना होने जा रही है जिसकी तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं जानकारी देते चुनाव अधिकारी कम एसडीएम फतेहपुर विशरुत भारती ने बताया की पहले की तरह इस बार भी मतगणना देहरी कॉलेज में होगी ।
उन्होंने बताया कि मतगणना कार्यक्रम सुबह पाँच बजे से शुरू होगा पाँच बजे कर्मचारियों का मतगणना केंद्र में प्रवेश रहेगा वहीँ सात बजे से काउंटिंग एजेंट्स व उम्मीदवारों का प्रवेश रहेगा । उन्होंने कहा की सुबह पहले पोस्ट वेलट पेपर की गणना होगी व आठ बजे से इवीएम से मतो की गणना की जाएगी ।
उन्होंने कहा कि आम जनता व वाहनों को मत गणना केंद्र से सौ मीटर की दुरी पर रहने के निर्देश दिए जाएंगे । उन्होंने बताया की सभी उम्मीदवारों को चार दिसंबर तक अपने कोटिंग एजेंट्स के फार्म जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
