मंडी – अजय सूर्या
अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की चौथी सांस्कृतिक संध्या पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा के नाम रही। इसके अलावा थाईलैंड से आए सांस्कृतिक दल ने भी अपनी संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए मनोरम प्रस्तुति दी।
चौथी संध्या में पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर ने उन्हें शॉप और टोपी व डीसी मंडी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
चौथी संध्या में ममता भारद्वाज और अमिका साहिल ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। रात करीब साढे 8 बजे सुनंदा शर्मा ने मंच संभाला और उसके बाद पंजाबी, हिंदी और पहाड़ी गाने गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। लोग सुनंदा शर्मा के गानों पर जमकर झूमते हुए नजर आए और संध्या का पूरा आनंद उठाया।
वहीं, चौथी सांस्कृतिक संध्या में थाईलैंड से आए सांस्कृतिक दल की प्रस्तुति देखने का मौका भी यहां के लोगों को मिला। थाईलैंड से आए दल ने अपनी स्मृद्ध संस्कृति की झलक को पेश करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।
इन कार्यक्रमों के माध्यम से जहां स्थानीय लोगों को थाईलैंड की संस्कृति को जानने का मौका मिला वहीं थाईलैंड से आए लोगों ने भी पहाड़ी संस्कृति को जानने का प्रयास किया।