हिमखबर डेस्क
उपमंडल बंगाणा की एक स्कूली छात्रा के साथ उसकी सहेली के पिता पर दुराचार के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में उपमंडल बंगाणा की एक महिला ने बताया कि मेरी बेटी क्षेत्र एक सरकारी स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ती है। गत दिवस बेटी अपनी सहेली के घर गई थी। बेटी ने जाते हुए दो से तीन घंटे के भीतर वापस आने की बात कही।
लेकिन समय ज्यादा होने पर जब फोन किया, तो बेटी ने बताया कि सहेली के पिता ने मेरे साथ दुष्कर्म किया है। जिसके बाद महिला अपने भाई के साथ बेटी के सहेली के घर पहुंची। महिला ने मामले को लेकर महिला पुलिस को शिकायत दी है।
पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह के बोल
पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

