सराहां में बादल फटने से बडू साहिब में तबाही; खड्ड में बाढ़ आने से बही गाडिय़ां, कमरों में घुसा मलबा-पानी

--Advertisement--

Image

सिरमौर – नरेश कुमार राधे

इंटरनल यूनिवर्सिटी बड़ू साहिब के साथ बहते नाले में बादल फटने से बड़ू साहिब में बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए। यूनिवर्सिटी का पूरा परिसर जलमग्न हो गया है और परिसर में लगभग 4 से 5 फुट तक पानी भर गया। यूनिवर्सिटी के समीप सड़क पर खड़ी गाड़ियां पानी में बह गईं। हालांकि अभी नुक्सान का पता नहीं चल पाया है।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम पच्छाद नुक्सान का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य आरंभ कर दिए। सभी विद्यार्थी होस्टलों की ऊपरी मंजिलों में शिफ्ट कर दिए गए हैं।

बताया जा रहा है कि तेज पानी के बहाव से बड़ू साहिब में बिजली के खम्भे गिरने से चारों ओर करंट आ गया, जिसमें एक सफाई कर्मचारी की मौत हो गई। जैसे ही इस बात की सूचना कलगीधर ट्रस्ट के प्रबंधन को मिली उसी समय पूरे संस्थान की बिजली बंद कर दी गई नहीं तो और अधिक नुक्सान हो सकता था।

भारतीय स्टेट बैंक खेरी शाखा का रिकॉर्ड मलबे से खराब

कलगीधर ट्रस्ट के मुख्य सेवादार जगजीत सिंह (काका वीर) के अनुसार दरबार हाल के सामने बने सभी कमरों में पानी भर गया और सड़क पर खड़े वाहन बह गए कितने वाहन बहे हैं इसकी सूचना अभी नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान में रह रहे सभी विद्यार्थियों को होस्टलों की ऊपरी मंजिलों मे सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया था और उनको भोजन-पानी की पूरी व्यवस्था वहीं कर दी गई है।

भारतीय स्टेट बैंक खेरी शाखा का सारा रिकॉर्ड मलबे से खराब हो गया है। कलगीधर ट्रस्ट के कार्यालयों में भी मलबा भरने से सारा रिकार्ड खराब होने की आशंका है। जगजीत सिंह के अनुसार ट्रस्ट को लगभग 40 करोड़ रुपए का नुक्सान होने का अनुमान है। स्थानीय विधायक रीना कश्यप ने बड़ू साहिब का दौरा किया।

दोस्त के साथ घर जा रहे अधेड़ की नाले में बहन से मौत

उधर, बारिश के बाद नाले में आई बाढ़ से उपमंडल नौहराधार के सेर-तंदूला पंचायत के मैथली गांव के 65 वर्षीय यशवंत की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार सायं यशवंत अपने दोस्त सुखदेव के साथ कुफ्टू गांव से मैथली अपने घर जा रहे थे कि सेर-तंदूला स्कूल के साथ लगते नाले को पार करते हुए वह बाढ़ की चपेट में आ गए।

यशवंत नाले में बह गया। नायब तहसीलदार नौहराधार काकूराम ने बताया कि रास्ते बंद होने व मौसम खराब होने से पोस्मार्टम नहीं करवाया जा सका। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपए फौरी राहत दी गई है।

मोबाइल सेवा बंद

घटना की सूचना मिलते ही विधायक रीना कश्यप बडू साहिब के लिए निकली, मगर राजगढ़-बडू साहिब सडक़ कोट के ढांक के पास भारी भू-स्खलन के कारण बंद हो गई। इसके अतिरिक्त राजगढ़-नाहन सडक़ पर बड़ू साहिब के पास लगभग छह दशकों पुराना पुल भी बह गया है, जिसके राजगढ़ बड़ू साहिब-नाहन मार्ग बंद हो गया है। बड़ू साहिब में राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, मगर मोबाइल सेवा पूर्ण रूप से बंद पड़ी है।

मंडी गांव का बुजुर्ग लापता

मानगढ़ में एकमात्र पुरातत्व विभाग के प्राचीन शिव मंदिर को भी भारी नुकसान हुआ है। दूसरी ओर पच्छाद की बनाह घिन्नी पंचायत के मंडी खड़ाना गांव का जसवंत सिंह (62 वर्षीय) खड्ड में पानी के बहाव की चपेट में आने से बह गया। देर रात तक ग्रामीण लापता को ढूंढने के प्रयास में जुटे रहे। वहीं घिन्नीघाड़ के रजालग गांव के विनय शर्मा की गोशाला गिर गई।

मौके पर पहुंचे एसडीएम

एसडीएम पच्छाद डा. संजीव धीमान रविवार शाम को ही अपनी टीम के साथ मौका देखने के लिए बडू साहिब रवाना हो गए थे। बडू साहब में सराहां अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव साथियों को सौंप दिया है। वहीं, फौरी राहत के तौर पर 20 हजार की राशि दी गई है। इलाके के मानगढ़, नारग, ग्लानाघाट व बागथन इत्यादि रोड से मलबा हटाने का काम जोरों से चल रहा है। क्यूआरटी टीम व स्थानीय लोगों की मदद से गुमशुदा व्यक्ति की तलाश जारी है। अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...