
नूरपुर – देवांश राजपूत
वीरवार को कांगड़ा कुश्ती संघ द्वारा नूरपुर तहसील के सदबां स्कूल में जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें सीनियर तथा अंडर -15 वर्ग में लड़के व लड्कियों की प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें लगभग फिल्म 70 पहलवानों ने हिस्सा लिया स्कूल के प्रधानाचार्य के प्रधानाचा श्री अनिल कुन्द्रा ने शिरकत की ।
अतिथि के रूप में स्थानीय पाठशाला मुख्य यह प्रतियोगिता जिला कांगड़ा कुश्ती संघ की तरफ से आयोजित करवाई गई जिसमें संघ की और से जिला महासचिव श्री नरेन्द्र राणा भी उपस्थित रहे प्रतियोगिता में डी ० पी ० ई वरिन्द्र सिंह , नरायण कांगड़ा के इसमें शर्मा डी ० पी ० ई ० स्थानीय पाठशाला हटवी जम्बाल मौजूद रहे ।
नवीन हाकुर डी ० पी ० कोटला जी सीनियर वर्ग के हैं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी जो 31.10.21 को रा ० व ० मा ० पाठशाला पंजगाई बिलासपुर में हिस्सा लेंगे।
